Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

बिस्कुट के नाम पर तेल आयात से करोड़ों रुपये की कर चोरी, कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार

इंदौर। कस्टम विभाग ने बिस्कुट निर्यात की आड़ में पाम तेल का आयात कर ड्यूटी और कर चोरी करने वाली कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है। कस्टम कमिश्नरेट इंदौर ने इंदौर के आरएनटी मार्ग स्थित डेयरी वैली प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई की। कंपनी ने सरकार की खास योजना के तहत पाम तेल आयात का आवेदन किया था। एडवांस आर्थोराजेशन स्कीम के तहत सरकार ने इन्हें उत्पाद निर्यात करने के लिए ड्यूटी फ्री पाम तेल आयात की छूट भी दे दी। योजना की आड़ में इन्होंने सस्ता तेल आयात कर देश के बाजारों में बेच दिया और मुनाफाखोरी की।

आरएनटी मार्ग के मैकश्योर प्लाजा स्थित कंपनी डेयरी वैली ने सरकार को आवेदन दिया था कि उसे बिस्कुट निर्माण कर विदेशों में निर्यात करना है। इसके लिए उसे मलेशिया-इंडोनेशिया जैसे देशों से सस्ता पाम तेल आयात करने की अनुमति दी जाए। दरअसल, सरकार पाम तेल के आयात पर लगभग 30 प्रतिशत तक ड्यूटी लगाती है। इसका उद्देश्य देश के तिलहन किसानों और स्थानीय उद्योग के हितों की रक्षा करना होता है।

झांसा देकर 7.87 करोड़ रुपये की बेसिक कस्टम ड्यूटी बचाई

एडवांस आर्थोराजेशन स्कीम के तहत ड्यूटी फ्री कच्चे माल के आयात की विशेष अनुमति देती है, ताकि निर्यात को प्रोत्साहन मिल सके और देश को विदेशी मुद्रा की आय हो। इस स्कीम में कंपनी ने आवेदन दिया और शपथ पत्र दिया कि ड्यूटी फ्री आयातित पाम तेल से बिस्कुट का उत्पादन होगा, जो निर्यात किए जाएंगे। कस्टम विभाग के अनुसार कंपनी ने 28.28 करोड़ रुपये का खाद्य श्रेणी का पाम तेल आयात कर लिया। इस पर सीधे तौर पर 7.87 करोड़ की बेसिक कस्टम ड्यूटी बचाई।

इंदौर में कंपनी की दो ब्रांच बताकर कर रहे थे कारोबार

कस्टम विभाग की टीम बुधवार-गुरुवार को कंपनी के दफ्तर पर जांच के लिए पहुंंची। पता चला कि कंपनी का प्लांट लंबे समय से बंद है और बिस्कुट का उत्पादन ही कभी नहीं किया गया। कर चोरी के मामले में कस्टम विभाग ने कंपनी के दो निदेशकों अमित लांबा और नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। करीब तीन साल पहले दिल्ली और इंदौर में कंपनी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेकर दो ब्रांच बताकर कारोबार कर रहे थे। इंदौर तेल का प्रमुख बाजार है ऐसे में वे बिस्कुट कंपनी की आड़ में आयातित तेल को स्थानीय बाजार में खपा रहे थे। दोनों आरोपितों को कस्टम ने विशेष कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.