Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

बीटेक के छात्र की हत्या में युवती सहित चारों आरोपित 30 जुलाई तक रिमांड पर

इंदौर। बी-टेक के छात्र मोनू पंवार हत्याकांड में विजय नगर थाना पुलिस ने आरोपित तान्या उर्फ तानिया सहित चार आरोपितों को रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। उनसे स्कूटर और चाकू जब्त कर लिए हैं।

आदर्श नगर सारंगपुर निवासी 22 वर्षीय मोनू उर्फ प्रभाष पंवार की मंगलवार रात होटल सयाजी के सामने तान्या कुशवाह, छोटू उर्फ तन्मय, ऋतिक और शोभित ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, चारों आरोपितों को 30 जुलाई तक रिमांड पर लिया है।

कमेंट्स करने पर किया था हमला

गुरुवार को तान्या ने पूछताछ में बताया कि मोनू के दोस्त टीटू से उसकी दोस्ती रही है। वह दोस्तों के साथ स्कूटर से घूम रही थी। इस दौरान टीटू और उसके साथ कार में बैठे रचित ने कमेंट्स किए। तान्या के दोस्त नशे में थे। वह बीबीए की पढ़ाई के साथ कॉल सेंटर में काम करती है। उसके दोस्त सांवेर रोड़ स्थित कॉल सेंटर पर छोड़ने जा रहे थे।रास्ते में कमेंट्स करने पर दोस्तों ने कार का पीछा किया और टीटू व मोनू पर हमला कर दिया। सीने में चाकू लगने से मोनू की मौत हो गई।

धोखाधड़ी के आरोपितों पर दूसरा केस

इंदौर। भंवरकुआं थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपितों पर एक और केस दर्ज किया है। आरोपित साइबर अपराधी हैं और लोगों से ठगी कर दुकानदारों के खातों में रुपये जमा करवा लेते थे। टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, दुकान संचालक मनीष गुलानी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। विशाल लोधी निवासी जुक्षाई करेरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार भी कर लिया है। मनीष का फोटो स्टूडियो और डिजिटल स्टूडियो है। आरोपितों ने ठगी के रुपये मनीष के खातों में जमा करवाए थे। टीआइ के मुताबिक, विशाल के विरुद्ध कानपुर में भी केस दर्ज है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.