इंदौर। बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) और मास्टर आफ फिजकल एजुकेशन (एमपीएड) सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा करवाई जाना है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अगले महीने परीक्षा करवाने पर जोर दिया है। मगर उसे पहले कालेजों को विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षाएं रखने के निर्देश दिए है, जो 25 अक्टूबर तक खत्म करवाना है। कालेजों को परिवेक्षकों की सूची भेज दी है।
एमपी आनलाइन की वेबसाइट पर इंटरनल मार्क्स अपलोड करना होंगे
कालेजों को परीक्षा करवाने के बाद एमपी आनलाइन की वेबसाइट पर इंटरनल मार्क्स अपलोड करना है। यह काम भी नवंबर से पहले करने का बोला गया है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दिसंबर में परीक्षा आयोजित करने पर जोर दिया है। समिति से हरी-झंडी मिलने के बाद परीक्षा की तारीख के बारे में कुलपति डा. रेणु जैन के सामने रखेंगे। उसके बाद टाइम टेबल घोषित किया जाएगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय अगले सप्ताह फैसला ले सकता है।
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि निर्वाचन कार्यों में ड्यूटी होने से पेपर-कापियां केंद्रों तक पहुंचने के लिए स्टाफ नहीं है। यहां तक कि कापियों की कोडिंग-डी-कोडिंग का स्टाफ भी कम है। इसकी वजह से विश्वविद्यालय में परीक्षा-मूल्यांकन और रिजल्ट का काम प्रभावित हो चुका है। 17 नवंबर को मतदान के बाद मुख्य परीक्षा करवाई जाएगी। फिलहाल जिन पाठ्यक्रम की परीक्षा करवाई जाना है। उनकी आंतरिक परीक्षा संपन्न करवा रहे है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.