Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज स्वजन ने युवक-युवती को खेत में ले जाकर बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खंडारा किला निवासी युवती ने एक माह पहले रानीपुर निवासी युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज युवती के स्वजन ने मंगलवार रात्रि में दोनों को घर से जबरन खेत पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक के पड़ोसी की सूचना पर जब कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची तो स्वजन ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने रात्रि में युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराकर उसके पिता और मामा को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी देव करण डहेरिया ने बताया कि रानीपुर निवासी शिवम पिता एमआर बर्डे ने खंडारा किला निवासी 18 वर्षीय युवती से 8 फरवरी 2024 को प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के स्वजन इससे नाराज थे और दोनों को तलाश रहे थे। मंगलवार रात में स्वजन को उनके गोठाना में निवास करने की जानकारी मिल गई। युवती के पिता, भाई और मामा वहां पहुंचे और दोनों को जबरन बंधक बनाकर अपने साथ कार से खंडारा किला स्थित खेत ले गए। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले संदीप ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। स्वजन ने खेत ले जाकर दोनों को बेल्ट, पाइप से दोनों को बेरहमी से पीटा। संदीप ने तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस किला खंडारा पहुंची तब युवती के मामा और पिता ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव से युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराया और अस्पताल लाई। तहसीलदार ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं।

प्रेम विवाह करने वाली युवती ने बताया कि परिवार के लोग प्रेम विवाह से नाराज थे। हमें जबरन घर से बंधक बनाकर ले जाया गया और खेत में मारपीट की गई। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो हम दोनों की हत्या कर देते। कोतवाली थाना प्रभारी डहेरिया ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 365, 294, 323, 452, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। युवती के पिता शेषराव पवार और मामा रितेश को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.