काहिरा : यहां संचालित हो रहे ‘ब्राइट स्टार-23’ अभ्यास में भारतीय वायु सेना के हवा से हवा में ईंधन भरने वाले विमान आई.एल.- 78 ने मिस्र वायु सेना के विमान में ईंधन भरकर प्रशंसा बटोरी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय वायुसेना की टुकड़ी काहिरा(पश्चिम) एयरबेस पर द्विवार्षिक हैं। बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास में भाग बल ले रही है जो रविवार को शुरू हुआ 28 और 16 सितंबर को समाप्त होगा।
ब्राइट स्टार-23 में भारतीय वायुसेना की यह पहली भागीदारी होगी जिसमें व अमरीका, सऊदी अरब, यूनान और कतर की वायुसेना टुकड़ियां भागीदारी कर रही हैं। भारतीय वायु सेना के दल में 5 ना मिग-29, 2 आई.एल.-78, 2 सी- 130 और 2 सी-17 विमान शामिल हैं।
भारतीय वायुसेना के गरुड़ विशेष बलों के कर्मियों के साथ-साथ नंबर ने यू 28, 77, 78 और 81 स्क्वाड्रन के कर्मी भी अभ्यास में भाग लेंगे। वायुसेना का परिवहन विमान सेना के लगभग 150 कर्मियों को एयरलिफ्ट प्रदान करेगा। भारतीय वायुसेना की भागीदारी का उद्देश्य केवल वैश्विक रक्षा सहयोग को 5 बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि संयुक्त 7- अभियानों की योजना बनाना और नल क्रियान्वयन करना भी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.