Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

मंदसौर की मंडी में प्याज के दाम 2000 रुपये क्विंटल आवक भी बढ़ी

 मंदसौर। लहसुन, सोयाबीन के साथ ही प्याज के दामों ने भी किसानों को खुश कर दिया है। मंदसौर मंडी में प्याज के दाम 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। इसके साथ ही आवक भी बढ़ने लगी है। प्याज के दाम बढ़ने से खुश किसान कह रहे है की दाम अच्छे मिलने से लागत भी निकल रही है और लाभ भी मिल रहा है। बुधवार को मंडी में प्याज की आवक 1750 कट्टे रही। इसके साथ ही लहसुन, सोयाबीन एवं गेहूं की भी बंपर आवक हो रही है।

दाम बढ़ने से किसान खुश

वर्षा के मौसम में दामों में हुई बढ़ोतरी के साथ ही मंदसौर मंडी में सफेद सोना लहसुन, पीला सोना सोयाबीन के साथ ही लाल सोना प्याज की आवक तेज हो गई है। इसके साथ ही उपज के दामों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्याज के दामों में अब बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को मंडी में प्याज के दाम 2000 रुपये प्रति क्विटंल तक किसानों को मिले। वही न्यूनतम दाम 800 रुपये प्रति क्विटंल रहे। दामों में बढ़ोतरी होने से किसान बेहद खुश है।

दूसरे जिलों से भी उपज लेकर आते हैं किसान

किसानों ने बताया की प्याज के दाम बढ़ने से अब लाभ भी मिल रहा है और लागत भी निकल रही है। व्यापारियों के अनुसार प्याज की मांग बेहतर बनी हुई है, दाम आगे से ही तय होते हैं। मंडी में मंदसौर जिले के साथ ही नीमच, रतलाम, देवास, उज्जैन सहित अन्य दूर-दराज क्षेत्रों से भी किसान उपज लेकर आते हैं।

बुधवार को मंडी में 30 हजार 555 बोरी उपज की आवक हुई, जिसमें सर्वाधिक लहसुन 15 हजार 400 कट्टे, सोयाबीन 5570 बोरी, गेहूं 4800 बोरी एवं प्याज 1750 कट्टे की आवक रही। लहसुन, प्याज, गेहूं, सोयाबीन सहित सभी उपज के दाम बेहतर बने हुए हैं।

अब रिटेल में भी बढ़ने लगे प्याज के दाम

सब्जी मंडी में टमाटर के दाम पहले से ही तेज है। अब मंडी में प्याज के दामों में बढ़ाेतरी होते ही सीधा असर रिटेल के दामों पर भी पड़ रहा है। मंडी में 800 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहे प्याज के दम रिटेल में 15 से 30 रुपये किलो तक है। इसके साथ ही प्याज की मांग भी बढ़ रही है।

चार माह पहले 60 पैसे प्रति किलो बिके थे प्याज, मंडी में ही छोड़ गए थे किसान

मंडी में प्याज के दामों में बढ़ोतरी होने से किसान खुश है। प्याज के दाम मंडी चार माह पहले 60 पैसे प्रति किलो पर भी पहुंच गए थे, इस दौरान अनेक किसान मंडी में ही अपने प्याज छोड़ गए थे। अब प्याज के दामों ने किसानों को खुश कर कर दिया है। किसान कह रहे हैं कि प्याज के दाम अच्छे मिलने से लागत भी निकल रही है और लाभ भी मिल रहा है।

ग्राम बलेरिया के किसान रामलाल माली ने बताया की मंडी में प्याज के दाम बहुत अच्छे मिल रहे है। मेरे प्याज 1700 रुपये प्रति क्विंटल तक बिके है। जबकि उच्चतम भाव में कुछ किसानों को 2000 रुपये प्रति क्विटंल के भाव मिले है। किसान नाथूलाल ने बताया की मेरा मीडियम प्याज 1200 रुपये क्विंटल बिका है। प्याज के बहुत अच्छे भाव मिल रहे है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.