Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

मध्‍य प्रदेश में 20 सितंबर तक जारी रहेगा अच्‍छी बारिश का दौर

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में बीते छह दिनों से झमाझम वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा से प्रदेश में सूखा पड़ने का खतरा टल गया है। यही नहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी राहत देने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 12 से 13 सितंबर के दौरान एक नई मौसम प्रणाली सक्रिय हो रही है जो 18 से 20 सितंबर तक सक्रिय रहेगी। इसके असर से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में 20 सितंबर तक अच्छी वर्षा की संभावानाएं बन रही हैं।

मौसम को प्रभावित करने वाला चक्रवात सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला एक चक्रवात उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। इस चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए एक ट्रफ रेखा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल में भारी वर्षा की संभावना जताई है। नर्मदापुरम, भोपाल सहित आसपास के जिलों में हल्की बार‍िश की संभावनाएं हैं।

14 सितंबर से 19 सितंबर तक तेज बारिश का दौर

मौसम विज्ञानी डा. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक बार‍िश 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने के संकेत मिल रहे हैं। इससे प्रदेश में 14 सितंबर से 19 सितंबर तक तेज बारिश का एक दौर और आ सकता है।

वर्षा को लेकर अलर्ट

अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों में भारी बार‍िश का अलर्ट जारी किया गया है। दतिया, मुरैना, भिंड, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना और रीवा में मध्यम से भारी बार‍िश की संभावना है।

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 14 प्रतिशत कम बारिश

मध्यप्रदेश में बार‍िश का आंकड़ा 14 प्रतिशत कम है। एक जून से 10 सितंबर तक औसत 29.77 इंच बार‍िश हो चुकी है, जबकि 33.95 इंच बार‍िश होना चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 10 प्रतिशत कम और पश्चिमी हिस्से में 14 औसत से प्रतिशत बार‍िश कम हुई है।

नरसिंहपुर में सर्वाधिक बार‍िश

देश में सबसे ज्यादा बार‍िश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई वर्षा 44.88 इंच है। सिवनी में 39.96 इंच, मंडला, डिंडोरी-जबलपुर में 39 इंच से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। अनूपपुर, छिंदवाड़ा में आंकड़ा 36 इंच से अधिक है। इंदौर में 35 इंच से ज्यादा बार‍िश हो चुकी है। रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया में आंकड़ा 35 इंच या इससे अधिक ही है। वहीं अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना में कम बार‍िश दर्ज की गई है। यहां बार‍िश का आंकड़ा 20 इंच या इसके आसपास ही है।

सोमवार को हुई बारिश

सुबह 8.30 से 17.30

दमोह- 12.0

सागर- 11.0

जबलुपर- 7.4

पचमढ़ी- 5.0

गुना- 4.0

शिवपुरी- 1.0

नर्मदापुरम में हल्की बार‍िश दर्ज की गई

नोट: आंकड़े मिमी में है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.