Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

महिला का चेहरा कुचला, तन पर नहीं थे कपड़े और हाथ पर SJ नाम…कार से लाकर सड़क के किनारे फेंक गए शव

राजस्थान के जयपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. करधनी के निवारू से मंगल सिटी जाने वाली रोड पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव नग्न अवस्था में पाया गया है. महिला का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. अभी फिलहाल मृतका के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर डॉग स्क्वॉर्ड और एफएसएल ने घटनास्थल पर सबूत जुटाए. शव को शिनाख्त के लिए कांवटिया के अस्पताल में भिजवा दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबकि, महिला की उम्र 40 साल के आस-पास की है. घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है.

पुलिस की 10 टीमों का किया गया गठन

डीसीपी अमित कुमार के मुताबिक, महिला की हत्या की दूसरे जगह पर करके उसे कार से लाकर करधनी इलाके में फेंक दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शव को रात 2 बजे के आस-पास लाकर फेंका गया है. महिला की लाश के पास से पुलिस को कार के टायर के निशान बने मिले हैं. हत्या के आरोपियों ने महिला को नग्न अवस्था में लाकर फेंक दिया है. महिला की लाश एक चादर में लपेटी हुई मिली है.

महिला के एक हाथ में लगी मेंहदी

हत्यारों ने महिला के चेहरे पर बुरी तरह से चोट किया है, ताकि उसके चेहरे को पहचाना न जा सके. पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ रेप की भी घटना हो सकती है. हालांकि, इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है. महिला के हाथ में मेंहदी लगी हुई है और एस जे लिखा हुआ है, जिसकी मदद से शिनाख्त की जाएगी.

हत्या और उसके पीछे की वजह तलाशने के लिए पुलिस आस-पास के इलाकों में पूछताछ कर रही है. महिला की पहचान होने के बाद हत्या के पीछे की वजह और हत्या के इलाके को खंगालने में पुलिस को मदद मिलेगी. कांवटिया के अस्पताल में महिला के पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, अभी महिला के हत्या की गुत्थी बनी हुई है. सवाल यह है कि आखिर महिला की हत्या क्यों की गई है?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.