Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

मादा चीता वीरा को मुरैना से रेस्क्यू कर वापस लाया गया कूनो नेशनल पार्क

मुरैना। लगभग एक माह से चंबल के जंगलों में रह रही मादा चीता वीरा को अंतत: रेस्क्यू करके ही कूनो में वापस ले जाना पड़ा। गुरुवार की शाम जौरा के जंगलों में करीब दो घंटे तक वीरा चीता का रेस्क्यू हुआ, जिसे रात में ही सकुशल कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है।

गौरतलब है, कि नर चीता पवन पिछले माह कूनो नेशनल पार्क की सीमा को लांघकर पहाड़गढ़ के जंगलों में आ गया, इसके पीछे मादा चीता वीरा भी आ गई।

चीता पवन तो पांच दिन बाद फिर कूनो में पहुंच गया, लेकिन वीरा चीता चंबल के जंगलों में डेरा जमाए रही। यहां कई गांव के आबादी क्षेत्र से लेकर खेतों तक भी पहुंची व पशुओं को शिकार भी किया। ग्रामीणों तक पहुंचने से कई बार दहशत की स्थिति भी बन गई।

ऐसे हालातों में चीता को कोई क्षति न पहुंचा दे, इसीलिए कूनो नेशनल पार्क ने अंतत: वीरा चीता के रेस्क्यू का निर्णय लिया, क्योंकि यह मादा चीता स्वत: ही कूनो में वापस जाने की हालत में नहीं दिख रही थी।

गुरुवार की शाम को जौरा क्षेत्र के चांचुल गांव के जंगल की घाटियों में मादा चीता को विशेषज्ञों ने ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया, फिर उसे रात में ही कूनो ले जाकर खुले जंगल में छोड़ा गया है। सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि चीता की सुरक्षा के लिहाज से उसे ट्रेकुलाइज कर वापस कूनो में लाया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.