भोपाल। सात साल की मासूम आयशा को बेसहारा श्वान ने नोंच लिया। बच्ची को लहुलुहान हालत में मां अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची को हर दिन इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। जहां बच्ची की हालत स्थिर है। पीड़ित बच्ची की मां दीबा खान मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की जनसुनवाई में पहुंची, जहां उन्होंने आर्थिक मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले की जांच सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी को सौंपी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे 150 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अति गंभीर बीमारी के चलते अलग-अलग 14 प्रकरणों में रेडक्रास मद से एक लाख 40 हजार की आर्थिक सहायता की है।
जानकारी के अनुसार बच्ची की मां ने बताया कि चार अगस्त को टोल वाली मस्जिद के पास बुधवारा में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी बेसहारा श्वान ने उसके हाथ, पैर सहित अन्य जगहों पर काट लिया। घायल बच्ची को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची की मां ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से बच्ची का उपचार कराने में दिक्कत आ रही है। इधर विदिशा रोड स्थित ग्राम अमोनी निवासी संजय मेहरा ने कलेक्टर को बताया कि उसका छोटा भाई दिलीप जन्म से ही मानसिक रूप से विकलांग है। उसे घर पर रस्सी से बांधकर रखना पड़ता है।उपचार के लिए उसके आधार की जरूरत है। ऐसे में घर पर ही मशीनें भेजकर उसका आधार बनवाया जाए। कलेक्टर ने इस मामले में विक्षिप्त को केंद्र तक लाने की बात कही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.