Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

मुख्यमंत्री मोहन यादव से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की शिवराज सिंह के बंगले की मांग, कहा – बुआ से जुड़ी है यादें….

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 74 बंगले में स्थित B-9 बंगला मांगा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेटर लिखकर उन्होंने यह मांग की है। लेटर में उमंग सिंघार ने लिखा, ‘शासकीय आवास नंबर B-9 बंगला मध्यप्रदेश की आदिवासी वर्ग की महान नेता और प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों तक आवंटित रहा है। वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ मेरी बुआ भी थीं। भावनात्मक रूप से इस शासकीय आवास से मेरा लगाव भी है। मेरा अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे यह शासकीय आवास आवंटित करने का कष्ट करें।

PunjabKesari

बता दें, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जो बंगला मांगा है, फिलहाल उस में अभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर संचालित होता है। यह बंगला पहले खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को आवंटित था।

यह वही बांग्ला है। जिसकी जानकारी देते हुए हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था कि अब से इस बंगले को मामा के घर के नाम से जाना जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बंगले का नाम मामा का घर रख दिया था और कहा था कि सभी लोगों के लिए हमेशा इस बंगले के गेट खुले रहेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.