भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा में हनुमंत कथा कराने को चुनावी भक्ति बताने का जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बुधवार को दिया।
कमल नाथ ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि शिवराज जी, जीवन में जो इंसान जैसा होता है, वो वैसी ही दृष्टि से बाहरी दुनिया को देख पाता है। मेरी हनुमान भक्ति पर विचार करने के स्थान पर आप मध्य प्रदेश की जन भक्ति पर विचार कीजिए, जो आपका संवैधानिक उत्तरदायित्व है और जन उपयोगी है।
किया ट्वीट
जनता को जन भक्त सरकार चाहिए
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को जन भक्त सरकार चाहिए न कि भाजपा की घोटाला, घोषणा, भ्रष्टाचार, अत्याचार और नौटंकी भक्त सरकार। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को अंदर और बाहर से देख-समझ चुकी है और जवाब देने के लिए समय की प्रतीक्षा कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.