Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

मोतीहारी: पुलिस हिरासत में पीटा, युवक की गई जान… गांव वालों ने घेर लिया थाना

बिहार के मोतिहारी थाना के हाजत में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना में एक युवक की मौत होने के बाद गांववालों ने झरोखर थाना का घेराव कर रखा है. थाने का घेराव करने वाले गांववालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है, लेकिन गांववाले अभी भी डटे हुए हैं. गांववालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से नन्हक राय की मौत हो गई है.

पुलिस को सूचना मिली कि झरोखर थाना के चौकीदार रामसूरत राय का गांव के ही नन्हक राय से जमीनी विवाद था. चौकीदार ने कल सुबह नन्हक राय को एक मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में सुबह में थाना पर लाया था और रात में झरोखर थाना के हाजत में नन्हक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाने में मौत पर पुलिस का कहना है कि उसने शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप?

पुलिस के इसी दावे पर गांववाले सवाल उठा रहे हैं कि नन्हक हाजत में आत्महत्या क्यों करेगा? क्या उसे उम्र कैद की सजा मिलने वाली थी या फिर मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में फांसी की सजा होने वाली थी पुलिस का दावा है कि थाने में आत्महत्या किया गया है. गांववालों का यह सवाल यह है कि हटाकट्टा लंबा चौड़ा आदमी अपने शर्ट से थाने में आत्महत्या कैसे कर लेगा? पुलिस के मुताबिक, थाने में कैमरा लगा हुआ है. मामले की पूरी सच्चाई कैमरा में कैद हुई होगी. फिलहाल, पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज नहीं देख पाई है.

मृतक नन्हक के घरवालों का कहना है कि कल सुबह जब नन्हक राय को पुलिस पकड़कर थाना पर ले आई तो वे लोग पुलिस से पूछताछ करने के लिए गए कि आखिर नन्हक राय को क्यों हिरासत में लिया गया है?

घरवालों के सामने पीटती रही पुलिस

घरवाले थाने वहां पहुंचे तो पुलिस उसे दिन भर बुरी तरह पीटती रही. घरवालों के मुताबिक, नन्हक राय को पुलिस की पिटाई के दौरान ही चक्कर भी आया था. वह गिर भी पड़ा था, जिसके बाद फिर से पुलिस उसे पानी पिलाकर उठाकर थाने में बंद कर दिया. कुछ देर बाद वह जैसे ही वहां से हटे और कुछ देर बाद लौटे तो उसकी मौत हो गई, जिसे पुलिस आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे थाने में ही शर्ट को खोलकर उसे फंदा बनाकर लटकने की बात कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.