ग्वालियर।अवैध बस स्टैंड बनाकर सड़क किनारे खड़ी होने वाली बसों के खिलाफ यातायात पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की। झांसी रोड थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस ने बीच सड़क पर खड़े रहकर सवारियां भरने और गलत साइड से आ रही बसों के चालान काटे। उल्लेखनीय है कि नईदुनिया अभियान के बाद पुलिस के अफसर जागे और कार्रवाई करने सड़क पर उतरे। पुलिस की इस कार्रवाई में नगर निगम का मदाखलत दस्ता भी शामिल था। निगम के मदाखलत दस्ते ने सड़क किनारे खड़े रहकर यातायात बाधित करने वाले हाथ ठेला को मौके से हटवाया। यातायात थाना प्रभारी झांसी रोड अभिषेक सिंह ने पुलिस बल के साथ बसों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पांच बसों पर चालानी कार्रवाई की गई। बस चालक बीच सड़क पर बस खड़ी कर सवारी भरते मिले। इससे यातायात बाधित हो रहा था। यातायात थाना प्रभारी सिंह ने बस चालकों को हिदायत दी कि आगे से सड़क पर बस खड़ी कर सवारी न भरें अगर ऐसा करते हुए मिले तो बस जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।यातायात पुलिस ने चेतकपुरी, विवेकानंद तिराहा, निजी बस स्टैंड झांसी रोड के बाहर अनाधिकृत रूप से खड़ी बसों पर कार्रवाई की।
दोपहर में हटवाए ठेले
शाम को लग गए बसों पर हुई कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अमले ने सड़क पर खड़े हाथ ठेले वालों को हटवाया। लेकिन शाम होते ही हाथ ठेला चालक दोबारा सड़क पर जम गए। इससे यातायात बाधित होने की स्थिति बन गई। बस स्टैंड होने के कारण झांसी रोड पर हाथ ठेला चालकों का जमघट लगता है। जिससे रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। लगातार की जाएगी कार्रवाई मार्ग बाधित करने वाली बसों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जहां तहां खड़े रहकर सवारियां भरने वाली बसों पर अब निगरानी की जाएगी।
अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी यातायात, झांसी रोड
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.