Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

ये चुनाव नहीं, 2 परिवारों के बीच युद्ध है… तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने बताया पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि ये चुनाव गांधी परिवार और मोदी परिवार के बीच का युद्ध है. देखना होगा कि यह युद्ध कौन जीतता है? शनिवार को रंगारेड्डी में ‘जनजात्रा सभा’ ​​के दौरान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि आगामी चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच का युद्ध है.

सीएम रेड्डी ने कहा कि इन दो परिवारों में एक परिवार है पीएम मोदी का और दूसरा परिवार है गांधी का. मोदी के परिवार में EVM, ED, CBI, और इनकम टैक्स है. वहीं, हमारे परिवार में शहीद हुए इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीएम की कुर्सी कुर्बान करने वाली सोनिया गांधी देश के लिए अपनी जान देने वाले राहुल और प्रियंका गांधी हैं. लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता हमारा परिवार है.

तेलंगाना की सभी सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग

तेलंगाना सीएम ने कहा कि हम देखेंगे कि इस चुनाव में पीएम मोदी का परिवार जीतता है या हमारा परिवार. हम पीएम मोदी के परिवार के खिलाफ लड़ेंगे. हम ईवीएम, ईडी, सीबीआई के खिलाफ लड़ेंगे. जरूरत पड़ने पर हम इस लड़ाई में खुद को बलिदान कर देंगे. बता दें कि तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं. यहां की सभी सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग होगी.

2019 में BJP को मिली थीं 4 सीटें

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चार सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं. टीआरएस को सबसे ज्यादा 9 सीटें मिली थीं. वहीं ओवैसी को एक सीट मिली थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.