रविवार को अमित शाह इंदौर में 50 हजार कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित सम्मेलन से चुनावी प्रचार होगा शुरू
इंदौर। रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह इंदौर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। विधानसभा दो के कनकेश्वरी धाम होने वाले आयोजन से भाजपा अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। इसमें इंदौर संभाग के 9 जिलों के 186 मंडल अध्यक्ष, 10311 बूथ अध्यक्ष सहित करीब 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं के लिए बसों का इंतजाम किया है।
कनकेश्वरी धाम में होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस सम्मेलन से भाजपा चुनावी प्रचार की शुरूआत करेगी। उन्होंने कहा कि संभाग के जिलों से 15 हजार कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचेंगे। इसमें अन्य जिलों से पोलिंग बूथ अध्यक्ष और इसके ऊपर के कार्यकर्ता को बुलाया है।
इंदौर जिले की 9 विधानसभा से 35 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजन स्थल के आसपास एक किमी हिस्से में ही पार्किंग व्यवस्था की है, जिससे लोगों को ज्यादा पैदल न चलना पड़े। विजयवर्गीय ने बताया कि शाह कर्नाटक से भोपाल आएंगे। यहां प्रेस कांफ्रेंस करेंगे इसके बाद इंदौर पहुंचेंगे। सम्मेलन में शामिल होने के बाद जानापाव जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर दो विशाल वाटरप्रुफ ड्रोन बनाए हैं।
संभाग के नेताओं के साथ करेंगे बैठक
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमित शाह होटल में संभाग में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। पहले यह जावरा कंपाउंड कार्यालय में होना थी, लेकिन बाद में इसका स्थान बदल कर होटल मैरियट किया है। इसमें शहर और जिले के अध्यक्षों के साथ मालवा-निमाड़ से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। मालवा और निमाड़ की सीटों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.