भोपाल। शारदा विद्या मंदिर से प्रोस्पेरा कालोनी समेत पांच कालोनियों के रहवासी सीवेज के गंदे पानी से मुक्ति पाने के लिए परेशान है। उन्हाेंने गुरुवार को इस समस्या को उठाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। महिलाओं समेत बच्चे, पुरुष और बुजुर्गों ने कीचड़ में स्नान कर अनोखा विरोध जाहिर किया। इसके साथ ही स्लोगन से लिखी तख्तियों के साथ विरोध जताया।
पांच साल से सीवेज और किचड़ के रास्तों से हैं परेशान
बाग मुगालिया वार्ड नंबर 53 के रहवासी सुमित कोहले ने बताया कि इस क्षेत्र में पांच साल से सीवेज की समस्या है। साथ ही यहां सड़क का निर्माण भी नहीं कराया गया है। फरवरी में सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने के लिए विधायक एवं क्षेत्रीय पार्षद द्वारा भूमि पूजन किया गया है। इसके साथ ही इसका बोर्ड भी लगा है लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया है।
ठेकेदार नहीं बना रहा सड़क
रहवासी डा. पुष्पेंद्र पाल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है। न ही कुछ जानकारी दी जा रही है। सड़क भी नहीं बनी है। वर्षा के दौरान चारों ओर पानी बना भर रहता है। ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते जनता कीचड़ से भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है।
नहीं आती हैं स्कूल की बसें
इस रहवासी क्षेत्र में सड़क न होने से स्कूल की बस नहीं पहुंच पाती है। जिससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। सीवेज का पानी आस-पास भरा होने से गंदगी फैली रहती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.