जबलपुर। रिछाई इंडस्ट्रियल इलाके में बिजली के व्यवधान काे खत्म करने के लिए बिजली कंपनी अब नया फीडर जोड़ रही है। ये 132केवी वीएफजे सब स्टेशन से जोड़ा जा रहा है। करीब छह किलोमीटर लंबे फीडर से उद्यौगिक क्षेत्रों को तीसरा विकल्प मिलेगा। जिससे बिजली सप्लाई बेहतर होगी वहीं ट्रिपिंग की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है। करीब डेड़ माह में यह फीडर बनकर तैयार होगा। आरडीएसएस योजना में इस फीडर का निर्माण करीब 80 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।
व्हीएफजे से रिछाई के लिए छह किलोमीटर लंबे फीडर बनाए जा रहे हैं
अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने बताया कि आरडीएसएस योजना में इंडस्ट्रियल क्षेत्र में तीसरा विकल्प बनाय जा रहा है। अभी डबल सप्लाई बनी हुई है। व्हीएफजे से रिछाई के लिए छह किलोमीटर लंबे फीडर बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में व्हीएफजे और आधारताल सब स्टेशन से सप्लाई मिल रही है। अब हम ट्रामिशन के पावर ट्रांसफार्मर से अलग फीडर जोड़ रहे हैं। इसके लिए चार किलोमीटर लंबाई तक पोल खड़े हो चुके है। इससे रिछाई और आधारताल इंडस्टि्रल इलाके में लाभ मिलेगा।
150 से ज्यादा इंडस्ट्री
आधारताल और रिछाई क्षेत्र में करीब 150 के आसपास इंडस्ट्री है जहां पर आए दिए ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है। उद्योगपति इस संबंध में लगातार बिजली अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत करते रहते है। लंबे फीडर होने की वजह से एक इंडस्ट्री में फाल्ट आने पर सुधार के लिए कई इंडस्ट्री की बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इस व्यवधान से उत्पादन पर असर होता है जिसका खामियाजा उद्योगपतियों को उठाना पड़ता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.