Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

रोहित शर्मा बने कप्तान, वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन को ही नहीं मिली जगह, चुने गए ये 11 खिलाड़ी

आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम चुनने के बाद अब बेस्ट वनडे टीम का ऐलान भी कर दिया है. बड़ी खबर ये है कि इस टीम में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा चुने गए हैं और इस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, शुभमन गिल भी शामिल हैं. एक और दिलचस्प बात ये है कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम के सिर्फ 2 ही खिलाड़ी बेस्ट वनडे टीम में चुने गए हैं. वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस साल की बेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ ट्रेविस हेड और एडम जंपा को टीम में चुना गया है.

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023

आईसीसी की बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं. रोहित तो कप्तान भी बने हैं. नंबर 3 पर ट्रेविस हेड को रखा गया है. वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली चुने गए हैं. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरेल मिचेल भी इस टीम में चुने गए हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन बतौर विकेटकीपर टीम में आए हैं. साउथ अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसन भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इस टीम में दो स्पिनर्स चुने गए हैं और दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही रिस्ट स्पिनर्स हैं. टीम में एडम जंपा और कुलदीप यादव को एंट्री मिली है. तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह मिली है.

साल 2024 की बेस्ट वनडे टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डैरेल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसन, एडम जंपा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.

आईसीसी ने आंकड़ों के आधार पर चुनी टीम

  • रोहित शर्मा ने साल 2023 में 52 की औसत से 1255 रन बनाए और उन्होंने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन भी ठोके.
  • शुभमन गिल ने साल 2023 में पांच शतक जमाए और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक भी लगाया.
  • ट्रेविस हेड ने 2023 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. वो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
  • विराट कोहली ने साल 2023 में 1377 रन ठोके. उन्होंने कुल 6 शतक लगाए और वो वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे.
  • डैरेल मिचेल ने 2023 में पांच शतक लगाए और उनके बल्ले से 52.34 की औसत से 1204 रन निकले.
  • हेनरिक क्लासेन ने साल 2023 में दो वनडे शतक लगाए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारियां खेली. साथ ही बतौर विकेटकीपर उनका प्रदर्शन कमाल रहा.
  • मार्को यानसन और एडम जंपा ने गेंद से अपना दम दिखाया. यानसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया वहीं जंपा ने साल 2023 में कुल 38 विकेट हासिल किए.
  • साल 2023 में मोहम्मद सिराज ने 44, कुलदीप यादव ने 49 विकेट लेकर वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाई. वहीं मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में चार बार पांच विकेट हॉल हासिल कर इतिहास रचा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.