Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

लगातार चोटों से जूझने के बाद श्रेयस ने मजबूत वापसी का श्रेय खुद को दिया

इंदौर। लगातार चोटों से जूझकर इंदौर के होलकर स्टेडियम में लय हासिल कर शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर ने इस सफल वापसी का श्रेय खुद को दिया। श्रेयस ने पीठ की चोट के बाद एशिया कप में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट के दौरान ही फिर से बल्लेबाजी के दौरान पीठ में परेशानी के कारण उन्हें फिर दो सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था।

एशिया कप में उन्हें केवल पाकिस्तान के खिलाफ ही बल्लेबाजी का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 9 गेंदों पर 14 रन बनाए थे। इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में वह जल्दी रन आउट हो गए। अंततः आस्ट्रेलिया के खिलाफ होलकर स्टेडियम में उन्होंने दबाव से उबरते हुए शतकीय पारी खेली और प्लेयर आफ द मैच बने।

मजबूत वापसी करने के लिए बेताब था

रविवार को 90 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस ने मैच के बाद चर्चा में कहा- मैं मजबूत वापसी करने के लिए बेताब था। मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहता था। आज मुझे मौका मिला और मैं खुश हूं कि मैं इसमें सफल रहा। उन्होंने कहा कि सच कहूं तो मैंने अपनी क्षमताओं पर कभी भी संदेह नहीं किया, क्योंकि मैं जानता था कि मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैंने अच्छी शुरुआत की थी। मैं जानता था कि जल्द मैं लय में आ जाऊंगा।

कुछ समय उतार-चढ़ाव वाला रहा

अय्यर ने कहा कि निश्चित तौर पर मेरे लिए पिछला कुछ समय मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सच कहूं तो इस अकेलेपन में अपने पर भरोसा रखने के लिए खुद को श्रेय देता हूं, लेकिन मेरे फिजियो, मेरे ट्रेनर व परिवार का भी धन्यवाद, जो मेरी ताकत बने।

मेरी बेहतरीन पारियों में से एक

श्रेयस ने वनडे में अपने तीसरे शतक को अपने करियर की बेहतरीन पारियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह विशेष इसलिए भी है क्योंकि यह चोट से उबरने के बाद लगाया शतक है। मैं वापसी करने और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध था। विश्व कप से पहले हमें जो भी मैच मिल रहे हैं, वह हमारे लिए अच्छे हैं। विशेषकर मेरे लिए क्योंकि मैंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।

शुभमन बेहतरीन क्रिकेटर

शुभमन के साथ 200 रनों की पारी के बारे में उन्होंने कहा कि शुभमन इस समय बेहतरीन फार्म में हैं। वह जिस तरह से खेल रहे हैं वह लाजवाब है। विश्व कप के दौरान हमें इसी तरह की शुरुआत की जरूरत होगी और उनका यह फार्म हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

आस्ट्रेलिया मजबूत टीम

आस्ट्रेलिया को मजबूत टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि इस समय निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया टीम प्रयोग कर रही है और इन परिस्थितियों में अपने विकल्प तलाश रही है। वह इन मैचों को अभ्यास मैच की तरह ले रही है और लय बनाने का प्रयास कर रही है। वह एक मजबूत टीम है।

हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं- शान एबाट

लगातार पांच मैचों की हार के बावजूद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान एबाट का मानना है कि विश्व कप से पहले टीम सही दिशा में बढ़ रही है। पिछले चार वनडे मैचों में आस्ट्रेलिया ने 416/5 और 399/5 जैसे रन दिए हैं। विश्व कप शुरू होने में दस दिनों से भी कम समय शेष है, इससे टीम की गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन एबाट ऐसा नहीं मानते। इंदौर वनडे के बाद उन्होंने कहा- यह सही आकलन नहीं है। हम मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन हम ठीक तरह से उसका क्रियान्वयन नहीं कर पा रहे जैसा हम चाहते हैं। टीम का माहौल बहुत अच्छा है। हम रणनीति को ठीक से क्रियान्वित नहीं कर पाने से निराश हैं। आज भी हमने 400 के करीब रन लुटाए, लेकिन मेरा मानना है कि हमने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। हम विश्व कप में जाते हुए कई अच्छी चीजें कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.