लघु उद्योग भारती आगर इकाई की नवीन कार्यक्रम के गठन के पश्चात प्रथम मासिक बैठक कम कार्यशाला वृहद स्तर पर की गई कार्यक्रम में चरण जीत सिंह कालरा एव दिनेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश अरोड़ा, प्रदेश सचिव, राजेश माहेश्वरी, रणवीर आंजना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राजेश जी गर्ग, संभागीय सचिव । बहादुरसिंहजी धुर्वे जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, सुरेश राठोर उपसंचालक, उद्यानिकी विभाग, संजीवजी पाटिल, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने कार्यशाला में उद्यमियों को अपनी योजनाओं से अवगत करवाया एवं दिलीपसिंहजी, एलडीएम बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक से कैसे सहायता प्राप्त की जा सके, इस पर प्रकाश डाला
यह भी पढ़ें-
राजेशजी राठौड़ ई.डी, शैलेंद्र जी जैन, ई.ई. तथा श्री जनरल मैनेजर भंवरजी एमपीआईडीसी से उपस्थित हुए।
श्री राठौड़ द्वारा आगर लघु उद्योग भारती की सरहना करते हुए यह कहां गया की पहली जगह हैं जहां पर हम पीछे ओर उद्योग हेतु जगह की मांग करने वाले अग्रणी है । उन्होने आश्वस्त किया कि 15 दिन में कार्य प्रारम्भ करवाने की कोशिश करूंगा। कार्यक्रम में उज्जैन जिलाध्यक्ष गिरीशजी जायसवाल, शाजापुर जिलाध्यक्ष किशोरजी प्रजापति, उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरीमा बढाई। कार्यक्रम में लगभग 150 सदस्य उपस्थित रहे ।