Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

लालबाग और महालक्ष्मी नगर में लगेगा मेला, जाल सभागृह में गूंजेंगे फिल्मी गीत

इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 18 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर शहर में लगे मेले में आप खान-पान के साथ झूले-चकरी और विभिन्न मनोरंजक खेलों का लुत्फ ले सकेंगे। ज्ञान पंचमी पर ज्ञान आराधना के आयोजन और भगवान लक्ष्मी-वेंकटेश मंदिर से नाम-जप परिक्रमा भी निकाली जाएगी। साथ ही जैन दर्शन पर जैन संतों के प्रवचन भी होंगे।

– लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग परिसर में सुबह 7.45 बजे नाम जप परिक्रमा निकलेगी। इसमें वैष्णव वेंकट रमणा गोविंदा के जयघोष लगाते वैष्णवजन मंदिर की परिक्रमा करेंगे। इसके बाद प्रभु का शृंगार और आरती होगी।

– चातुर्मास के चलते शहर में इन दिनों कई संत-मुनि आए हुए हैं। इसमें दिगंबर जैन संत आचार्य विहर्ष सागर महाराज के प्रवचन मोदीजी की नसिया बड़ा गणपति पर होंगे। प्रवचन सुबह 8.45 बजे होंगे।

– ज्ञान पंचमी पर महावीर बाग एरोड्रम रोड स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में सुबह 9 बजे ज्ञान आराधना होगी। इस अवसर पर समाजजन शास्त्र, पेन, कापी आदि पूजन को लेकर आएंगे। खरतरगच्छाचार्य पूर्णानंदसागर सूरीश्वर महाराज के सान्निध्य में पूजन किया जाएगा।

– जिन्हें मेले में घूमने, झूला झूलने और खरीदारी करना अच्छा लगता है, वे आज दोपहर 3 बजे अपनी इसी पसंद को पूरा कर बिता सकते हैं। लालबाग पैलेस परिसर में आयोजित मेले में आप अपनी शाम खुशनुमा बना सकते हैं। यहां परिवार के साथ झूलों का आनंद भी ले सकते हैं।

– आज दोपहर अगर आप विजय नगर क्षेत्र में हैं और बच्चों को कहीं घूमाने ले जाना चाहते हैं तो महालक्ष्मी नगर मैदान में लगा मेला बेहतर विकल्प हो सकता है। दोपहर 3 बजे से यहां तरह-तरह के झूलों का आनंद भी लिया जा सकता है। खानपान के साथ खरीदारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। कुल मिलाकर शाम को खुशनुमा बनाया जा सकता है।

– त्योहारी मौसम में आपने मेल-जोल के लिए तो खूब समय निकाल लिया, अब कुछ वक्त अपने शौक के लिए निकालें। जिन्हें संगीत से लगाव है वे शाम 6.30 बजे जाल सभागृह पहुंच जाएं। संस्था कांबेट म्यूजिकल ग्रुप द्वारा फिल्मी गीतों को लिए ‘एक हसीना थी’ कार्यक्रम यहां आयोजित किया जा रहा है। यहां स्थानीय कलाकार सदाबहार गीत सुनाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.