Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

लुटेरी दुल्हन निकली HIV पॉजिटिव, टेंशन में आ गए उसके पांचों दूल्हे, तीन की रिपोर्ट ने चौंकाया

उत्तर प्रदेश की एक जेल में बंद लुटेरी दुल्हन HIV पॉजिटिव मिली. जब इस बात का पता पुलिस को लगा तो उन्होंने उन सभी लोगों का टेस्ट करवाना शुरू किया जो भी महिला के संपर्क में थे. तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब पुलिस उन पांच दूल्हों का भी मेडिकल टेस्ट करवाएगी, जिनसे महिला ने शादी की थी. फिर उन्हें लूटकर फरार हो गई थी. जब से महिला के HIV होने का पता उन पांचों दूल्हों को लगा है, वो भी टेंशन में आ गए हैं.

लुटेरी दुल्हन उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली है. उसे यूपी पुलिस ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. महिला के साथ-साथ उसके गैंग के 7 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. महिला के HIV होने का पता तब चला जब उसने खुद इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल उन सभी लोगों के बारे में पता लगाकर उनका मेडिकल करवाया जा रहा है, जो भी इस लुटेरी महिला के संपर्क में थे.

पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पैसे वाले लोगों को फंसाती. उनसे शादी करती. फिर कुछ दिन ससुराल में बिताकर वहां से सारे गहने चुराकर फरार हो जाती. इस बीच महिला बीमार हो गई. एक एनजीओ की मदद से उसने अपनी जांच करवाई. पता चला कि वो HIV पॉजिटिव है. महिला ने लेकिन उस समय दवा खाने से इनकार कर दिया. वो फिर कहां चली गई, किसी को नहीं पता. उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसे ढूंढते रहे. लेकिन वो नहीं मिली.

तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव

इस बीच उन्हें पता चला कि महिला पश्चिमी यूपी के एक जेल में बंद. महिला ने खुद ही पुलिस को बताया था कि वो एचआईवी पॉजिटिव है. इसलिए पुलिस वालों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर महिला का टेस्ट फिर से करवाया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पुलिस ने फिर उससे पता किया कि वो किन-किन लोगों के संपर्क में रह चुकी है. महिला ने कुछ लोगों के नाम बताए, जिनके संपर्क में वो रह चुकी थी. उसने पांचों दूल्हों के बारे में भी बताया, जिन्हें वो चूना लगा चुकी थी. पुलिस अब उन दूल्हों का भी टेस्ट करवाएगी. बाकी जिन लोगों के टेस्ट करवाए गए हैं उनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला के संपर्क में आए लोगों ने अगर सावधानी बरती होगी तो वह बीमारी से बच गए होंगे. फिलहाल महिला यूपी जेल में ही बंद है. उसका इलाज शुरू कर दिया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.