बिलासपुर। तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पहले मवेशी और उसके बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की वजह से ट्रेन का परिचालन कुछ देर प्रभावित भी हुआ। घटना की जानकारी पहले जीआरपी थाने में दी गई। लेकिन क्षेत्राधिकार से बाहर की घटना होने के कारण रेलवे ने सिरगिट्टी थाने को जानकारी दी।
घटना नागपुर से बिलासपुर पहुंचने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की है। ट्रेन तेज गति से चलती है। इसलिए सामने कोई भी आ जाए, ट्रेन को नियंत्रित कर पाना मुश्किल होता है। ट्रेन निर्धारित गति से चलकर अभी दगौरी-बिल्हा रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी, तभी एक मवेशी ट्रैक पर आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। इसके बाद बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पहले गोकने नाला के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर व आरपीएफ मौके पर पहुंची। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने जीआरपी थाने को मेमो भेजा गया। इस दौरान जीआरपी ने घटना स्थल की जानकारी खंगाली तो पता चला कि उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसलिए रेलकर्मी को मेमो सिरगिट्टी थाने को देने के लिए कहा गया। इसके अलावा फोन से सूचना भी दी गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.