धमतरी। नक्सली सत्यम गावड़े ओडिशा समेत गरियाबंद, धमतरी और कोंडागांव पुलिस को चकमा देकर सिर्फ सर्चिंग करा रहा है, जबकि वह इस क्षेत्र के जंगल से कोरोना काल से गायब है। तीनों जिले व ओडिशा पुलिस सिर्फ सूचना पर ही उसे ढूंढने हवा में हाथ-पैर मार रही है, जबकि नक्सली सत्यम गावड़े के नारायणपुर क्षेत्र के अबूझमाड़ में होने की चर्चा है।
छत्तीसगढ़ व ओडिशा पुलिस को लोग नक्सली सत्यम गावड़े को ओडिशा सीमा, कोंडागांव, गरियाबंद और धमतरी सीमा में देखने की जानकारी देते हैं। खबर मिलने पर पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। वहीं संयुक्त टीम उसे पकड़ने कोशिश भी किए है, लेकिन वर्षों से सत्यम गावड़े पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस अधिकारी व जवानों की मानें, तो वे भी लंबे समय से उसे नहीं देखे है, केवल सूचना पर पकड़ने उनकी कोशिश है। नगरी ब्लाक क्षेत्र की जानकारी मानें, तो कोरोना काल से नक्सली सत्यम गावड़े क्षेत्र से गायब है, पुलिस केवल हवा में हाथ-पैर मार रही है।
सीएम भूपेश बघेल रेंज के साइबर थाने का आज करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, सीधे होगा अपराध दर्ज
नक्सली सत्यम गावड़े काफी चालाक माना जाता है। वह क्षेत्र से गायब है, लेकिन ओडिशा, कोंडागांव, गरियाबंद और धमतरी सीमा के जंगलों में उसकी दहशत कायम है, जबकि उसके जंगल से ही गायब होने की चर्चा है। यह बात नगरी क्षेत्र में आम है। लेकिन बताने कोई तैयार नहीं है। यही वजह है कि क्षेत्र के लोग आज तक नक्सली सत्यम गावड़े को नहीं देख पाए हैं। वहीं पुलिस अधिकारी व जवान जो लंबे समय से सर्चिंग व ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें भी नजर नहीं आया है।
मैनपुर नुआपाड़ा डिवीजन कमेटी का सदस्य है सत्यम
वर्तमान में नक्सली सत्यम गावड़े मैनपुर नुआपाड़ा डिवीजन कमेटी सदस्य है। यह कमेटी छत्तीसगढ़ व ओडिशा सीमा क्षेत्र पर सक्रिय है। इस डिवीजन कमेटी से जुड़े नक्सली ओडिशा, गरियाबंद, कोंडागांव और धमतरी सीमा क्षेत्र में घूमते रहते हैं। नगरी ब्लाक के अतिसंवदेनशील क्षेत्र के लोगों की मानें, तो कोरोना काल के बाद से नक्सली सत्यम गावड़े गायब है। वे कभी क्षेत्र में नजर नहीं आया, केवल उसका दहशत है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 22 अगस्त तक 19 ट्रेनें रहेंगी रद, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची
चर्चा है कि नक्सली सत्यम गावड़े नारायणपुर-अबूझमाड़ क्षेत्र में है, इससे पुलिस अंजान है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिला व बार्डर क्षेत्र में गोबरा दलम, नगरी एरिया कमेटी, रायस कमेटी और सीतानदी दलम के नक्सली सक्रिय है। धमतरी क्षेत्र के जंगलों में नक्सली टिकेश्वर व उसके साथी सक्रिय है, जो समय-समय पर नक्सली घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं, हालांकि क्षेत्र में लंबे समय से किसी तरह नक्सली घटना नहीं हुई है।
देखने की केवल सूचना मिलती है
धमतरी डीएसपी नक्सल क्षेत्र आरके मिश्रा ने बताया, ओडिशा क्षेत्र के गांव, कोंडागांव क्षेत्र, गरियाबंद सीमा व धमतरी क्षेत्र में मुखबिरों व लोगों से नक्सली सत्यम गावड़े के होने की सिर्फ सूचना मिलती है। हालांकि आज तक वे भी उसे नहीं देखे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस जवान उसे पकड़ने कोशिश में जुटे हुए हैं। जानकारी मिलने पर लगातार जंगलों में सर्चिंग करते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.