खंडवा(गौरव जैन): खंडवा जिले में एक युवक का पुलिसवाले के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। युवक शराब के नशे में पुलिसवाले के साथ गाली गलौज करते और गिरबान से पकड़कर वर्दी फाड़कर उसे धमका रहा है। युवक की इस हरकत और विवाद करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में लोगों को धमकाकर पैसे मांग रहा था किसी ने पुलिस को फोन करके बुलाया तो शराबी ने पुलिसवालों से भी विवाद कर दिया।
मामला खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवना गांव का है। जहां शराब के नशे में एक युवक ने पुलिस के साथ हाथापाई की और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी और गाली-गलौज करते हुए धमकाया। बताया जा रहा कि शिवना गांव में नशेड़ी युवक को लोगों डरा धमका कर शराब के लिए पैसे मांग रहा था। सरपंच की शिकायत पर पुलिस पहुंची तभी डायल 100 में तैनात आरक्षक के साथ शराब के नशे धुत युवक ने आरक्षक के साथ हाथापाई की। वही आरक्षक सुरेश चौहान को जान से मारने की धमकी भी दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.