सिवनी। विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार काे आदिवासी समाज ने शहर में रैली निकाली। गांव-गांव से रैली शहर पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में शामिल समाज के लोगों ने शहर में घूमकर जबरन दुकानें बंद कराई। शहर के बुधवारी बाजार, दुर्गा चौक, दलसागर चौपाटी समेत शहर के अन्य क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोगों ने जबरन दुकानदारों को धमकाकर उनकी दुकानों को बंद कराया। कुछ स्थानों पर रैली में शामिल लोगों और दुकानदारों में हल्का विवाद भी हुआ। इधर रैली निकाले जाने से शहर के मुख्य मार्गाें में आवागमन बंद कर दिया गया। इससे लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
डीजे से दी चेतावनी
रैली में गांव-गांव से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे। शहर के बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, बुधवारी बाजार व अन्य स्थानों पर रैली में शामिल डीजे साउंड से समाज के लोगों ने दुकानदारों को चेतावनी दी। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि सभी अपनी दुकानें बंद कर दें, यदि कोई तोड़फोड़ होती है तो दुकानदार स्वयं जवाबदार होंगे।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची रैली
शहर के रानी दुर्गावती चौक (कचहरी चौक) में गांव-गांव से रैली पहुंची। यहां से रैली टुकड़ों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची। रैली में शामिल लोगों ने आजादी दो के नारे लगाए। हाथों में डंडे व तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उत्साह के साथ रैली में शामिल हुए।
जगह-जगह तैनात रहा पुलिस बल
रैली के दौरान जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं रैली के मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर लगाकर आवागमन रोका गया। इससे अन्य मार्गों से होकर लोगों को आना जाना पड़ा। बस स्टेंड से कचहरी चौक, पेट्रोल पंप सर्किट हाउस चौक, गणेश चौक, नेहरू रोड समेत अन्य मार्गों पर चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.