संसद के मानसून सत्र में आज दूसरे दिन भी मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है। इस दौरान चर्चा में भाग लेते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में सांप्रदायिकता और कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमें इस राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व है। लेकिन इस राष्ट्र की जिम्मेदारी न केवल हिंदुओं के प्रति है, बल्कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के प्रति है। प्रधानमंत्री केवल एक रंग का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। आप (केंद्र) पिछले 10 वर्षों में कितने कश्मीरी पंडितों को वापस लाए हैं? उन्होंने ये भी कहा कि यह मत कहो कि हम भारत का हिस्सा नहीं हैं। हम इस राष्ट्र का हिस्सा हैं।
गृह राज्य मंत्री ने दिया जवाब
केन्द्र सरकार की ओर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह कहना कि इस सरकार ने कश्मीरी पंडित हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया तो यह गलत है। बता दें कि शाम को गृहमंत्री अमित शाह भी चर्चा में शामिल होनेवाला है। 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का तीसरा और आखिरी दिन रहेगा। उस दिन शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस पर जवाब देंगे। इसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.