Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

सटोरियों की वायदा में लेवाली, चांदी 975 रुपये तक उछली

इंदौर। शेयर बाजार में अस्थिरता रहने से निवेशकों की चांदी में नीचे दामों पर लेवाली एकाएक बढ़ गई है।सटोरियों की वायदा मार्केट में खरीदारी जोरदार रहने के कारण कामेक्स पर चांदी वायदा उछल गया। कामेक्स पर चांदी 51 सेंट बढ़कर 23.77 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके चलते इंदौर में चांदी चौरसा 975 रुपये बढ़कर 74150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

इधर, सोने में भी सीमित पूछपरख रहने से भाव में सुधार रहा। सोना कैडबरी आंशिक सुधरकर 60750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि ,बाजार में फिलहाल ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है। कामेक्स सोना ऊपर में 1928 तथा नीचे में 1919 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.77 व नीचे में 23.34 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 60750 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60700 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 60725 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 74150 रुपये, चांदी टंच 74350 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74750 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 73175 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60850 रुपये तथा सोना रवा 60750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74300 रुपये तथा चांदी टंच 74200 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60750 रुपये तथा सोना रवा 60700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 74500 रुपये तथा टंच 74600 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.