Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

सतपुड़ा में ढाई साल बाद दिखी लापता बाघिन, एसटीआर और वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोगों में खुशी की लहर

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीते ढाई साल से लापता बाघिन टी-42 वापस लौट आयी है। बाघिन के लौटने की खबर सुनते ही पार्क की पूरी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। एसटीआर प्रबंधन ने लापता बाघिन टी-42 का वीडियो अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि ढाई साल बाद लौटी लापता बाघिन। टी-42 नामक इस बाघिन को साल 2020 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सतपुड़ा में स्थानांतरित किया गया था। जहां उसने पर्यटन और गैर-पर्यटन दोनों क्षेत्रों को कवर करते हुए अपना क्षेत्र स्थापित किया था। वह पर्यटकों के साथ सहज थी और अक्सर उसे देखा जाता था। फिर 2021 की गर्मियों में वह अचानक बिना किसी सुराग के गायब हो गई। पूरे पार्क में गश्त के दौरान उसका कोई निशान नही मिला। ना ही वह पार्क में लगाए गए किसी कैमरा ट्रैप में दिखाई दी।

दिसंबर 2023 को पैदल गश्त करने वाली टीम ने अपने दौरे के दौरान बाघिन के गुर्राने की आवाज सुनी और शिविर में वापस चली गई। उसी दिन वनवासियों ने दोपहर बाद शिविर के पास गुर्राने की आवाज फिर से सुनी और वाहन से जांच करने चले गए। जब वनवासियों ने इस बाघिन को जंगल से बाहर उनकी ओर आते हुए देखा तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। खुशी की बात है कि वह निर्णायक रूप से सत्यापित करने के लिए अच्छी फोटो और वीडियो प्राप्त करने में सक्षम थे, कि यह वास्तव में लापाता बाघिन टी-42 थी जो अपने घर वापस आ गई थी, और अपने पुराने क्षेत्र से लगभग 30 किलोमीटर दूर थी। एसटीआर प्रबंधन ने यह भी लिखा कि यह वास्तव में सभी वन्य जीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.