Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

साइकिल चोरी के विवाद में युवक ने एक घर पर फेंक दिया बम, चार लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

बैतूल।  जिले के शाहपुर तहसील के सिलपटी गांव में  हितेन्द्र चौरे के मकान पर गिरी किसी विस्फोटक वस्तु से 4 लोग घायल हो गए। घायलों को दो 108 एंबुलेंस की मदद से शाहपुर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत कमला बाई चौरे 75 वर्ष एवं मुकेश चौरे 40 साल को बैतूल रेफर किया है। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं।

अन्य घायलों  हितेंद्र चौरे और चंद्रा बाई का उपचार शाहपुर अस्पताल में किया जा रहा है। हितेंद्र ने बताया कि विस्फोटक वस्तु के मकान की छत पर गिरने से छत की टीन फट गई है एवं सामान अस्त-व्यस्त हो गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले उसकी साइकिल चोरी हो गई थी जिसकी हम लोग तलाश कर रहे थे। हमने वह साइकिल बसंत कहार   के घर पर देखी थी तब उसे साइकिल जहां मिली थी वहां पहुंचाने को कहा था।

इस पर बसंत नाराज हो गया। हमने पुलिस को सूचित किया तो 100 डायल स्टाफ ने आकर उसे विवाद न करने और साइकिल पहुंचाने की समझाइश दी। रात साढ़े सात बजे बसंत मेरे घर साइकिल लेकर आया और बोला तुमने गलत आदमी से पंगा ले लिया है। करीब 15 मिनट बाद यह वारदात हो गई जिसमे, मैरी मां और पत्नी तथा में स्वयं और मेरे घर बैठने आए मुकेश चौरे घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई गढ़वाल, प्रधान आरक्षक मुकेश ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.