भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का जिम्मा अब खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने कंधों पर उठा लिया है। आज सीएम मोहन यादव मंडला दौरे पर है। जहां वे सांसद उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाने जाएंगे। जब से मोहन यादव एमपी के नए मुखिया बने हैं तब से आए दिन उनके भाषण और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दे रहे है। सीएम का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे देसी अंदाज में एक वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखाई दे रहे है।
आज सीएम डॉ. मोहन यादव मंडला पहुंचे है। जहां उन्होंने रास्ते में रुककर ग्रामीणों के साथ आदिवासी कला का लुत्फ उठाया है। सीएम के साथ एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ बैठकर वाद्ययंत्र नगड़िया बजाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सीएम और बीजेपी अध्यक्ष बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.