गाजियाबाद: ‘सौतेली मां’ शब्द सुनते ही जहन में एक नकारात्मक प्रवृत्ति वाली महिला नजर आने लगती है, सौतेली मां के अत्याचार के आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन गाजियाबाद से आई खबर सुनकर आपका खून खौल उठेगा। जहां सौतेली मां इस कदर हैवान बन गई कि उसने बच्चे को सीवर टैंक में डुबो कर मार दिया। बच्चे को टैंक में डुबाने के लिए उसके पैर में पत्थर भी बांध दिए। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सौतेली मां और उसकी पड़ोसन को गिरफ्तार किया है।
…तो ऐसे दिया सौतेली मां ने वारदात को अंजाम
वारदात जिले के मोदीनगर थाना इलाके के गोविन्दपुरी की है। यहां के निवासी राहुल सेन का 11 वर्षीय पुत्र रविवार से लापता था। ऐसे में पिता राहुल ने पुलिस को अपने बेटे की गुमशुदगी की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के दौरान पुलिस का शक बच्चे की सौतेली मां रेखा पर शक हुआ, क्योंकि किसी भी फुटेज में बच्चा घर से बाहर आता नहीं दिखाई दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को घर में ही तलाशा। पुलिस ने रेखा से सख्ती से पूछताछ की उसने वारदात के बारे में उगल दिया। सौतेली मां रेखा ने बताया कि उसने बच्चे को पड़ोसी पूनम के साथ मिलकर घर के पीछे सीवर टैंक में डुबो दिया था। बच्चे का शव ऊपर न आए इसके लिए उसने उसके पैरों में पत्थर बांध दिए थे। मोदीनगर पुलिस ने 11वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी सौतेली मां रेखा और उसकी पड़ोसन पूनम को गिरफ्तार किया है। बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं महिलाओं से बच्चे की हत्या किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.