Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

हलवा पूड़ी खाई, बदलते रहे करवट… जेल में कुछ यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इस वक्त सुर्खियों में हैं. वजह है- पार्टी में सांप के जहर मंगवाने का मामला. इस वक्त वो नोएडा पुलिस की गिरफ्त में है. रविवार को सूत्रों से पता लगा था कि, एल्विश ने पार्टी में सांप का जहर मंगवाने की बात कबूली है. फिलहाल उसे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 सपेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि, वो एल्विश यादव से संपर्क में थे. हालांकि, जेल में एल्विश यादव की पहली रात करवट बदलते हुए निकली.

एल्विश यादव को लुक्सर जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उसे जमीन पर ही सोना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव जेल में रात भर सो नहीं पाया और काफी परेशान दिख रहा था.

कैसे बीती एल्विश की जेल में पहली रात?

गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंचे एल्विश यादव की पहली रात करवट बदलते हुए निकली. सूत्रों के मुताबिक, वो काफी परेशान दिख रहे थे और पूरी रात सोए नहीं. दरअसल जेल में उसे कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. रविवार को जेल के अंदर मैन्युअल के हिसाब से पूड़ी और हलवा बना था. ऐसा पता लगा कि, एल्विश यादव ने भी बीती रात जेल में पूड़ी ही खाई.

फिलहाल नोएडा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. उसके आधार पर ही आगे चीजें तैयार की जाएंगी. हालांकि, इसी बीच एल्विश यादव को एक और बड़ा झटका लगा है. पता लगा है कि, सोमवार यानी आज नोएडा में वकीलों की हड़ताल है, ऐसे में एल्विश यादव को बेल मिलने में वक्त लगेगा. जिससे ये साफ है कि उन्हें कुछ और दिन जेल में ही रहना पड़ सकता है.

दरअसल एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बीते दिनों ही गिरफ्तार किया था. वो कुछ वक्त पहले एक रेव पार्टी में देखे गए थे. जहां वो अपने दोस्तों के साथ गले में सांप डालकर डांस पार्टी कर रहे थे. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस की तरफ से तुरंत एक्शन लिया गया. एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. पहले हुई पूछताछ में वो बात को मानने से इनकार करते रहे. लेकिन बीते रविवार को उसे कबूल करना पड़ा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.