भारत में यातायात को लेकर कई नियम हैं लेकिन फिर भी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हर साल 15 लाख मौतें सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं की वजह से होती हैं। ट्रैफिक कर्मचारी यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी करते रहते हैं लेकिन फिर भी इसकी अनदेखी की जाती है। कई बिना हेलमेट बाइक दौड़ाता है तो कोई हाई स्पीड से सरपट भागता जाता है। कई बार तो प्रशासन को लोगों को सबक सिखाने के लिए जुर्माना भी लगाना पड़ता है लेकिन लोग मानते ही कहां हैं।
पर आप सोचिए कि ट्रैफिक सिग्नल ऐसे हो कि अगर आप कोई गलती करें तो आपको ग्रीन सिग्नल न मिले। है न यह अजीब बात लेकिन एक जगह पर ऐसा होता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्रैफिक सिग्नल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं- इसकी जरूरत हर देश में है, खासकर भारत में।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिख रहै है कि ट्रैफिक पर एक बाइकर सवार खड़ा है लेकिन उसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा, तभी वहां लगी बड़ी-सी एलईडी स्क्रीन में उसकी फोटो आती है कि वो बिना हेलमेट के है। इसके बाद लड़की तुरंत हेल्मेट पहनती है और उसे ग्रीन सिग्नल मिल जाता है। ट्विटर पर इस वीडियो को @TansuYegen ने शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन कोई इसे स्पेन तो कोई अर्जेंटीना का बता रहा है। लोग इस ट्रैफिक रूल की काफी तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि भारत में भी कुछ ऐसा ही लागू होना चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.