Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

14 घंटे देरी से हुई FIR, कल 5 बजे तक काम पर लौटें डॉक्टर… कोलकाता केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कोलकाता डॉक्टर रेप केस के मामले में आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि इस घटना में लापरवाही बरती गई. कोलकाता पुलिस ने 14 घंटे की देरी से FIR दर्ज की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को कल यानी मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया.

इसके अलावा इस पूरे मामले की जांच के लिए सीबीआई को एक हफ्ते का समय दिया. सीबीआई को अब 17 सितंबर तक फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करना होगा. राज्य सरकार और CBI दोनों ने आज कोलकाता केस को लेकर अपनी-अपनी स्टेटस रिपोर्ट्स दाखिल की थी. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को एक जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

सुनवाई के दौरान बंगाल सरकार की ओर से पेश वकील सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि पुलिस की अनुमति के बिना हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है, हम क्या करें? यह अब कुछ और होता जा रहा है. 41 पुलिस पर्सनल प्रभावित हुए. पुलिस को इलाज से वंचित किया जा रहा है. सीजेआई ने कहा कि जो डॉक्टर काम पर लौट रहे हैं. उनके खिलाफ दंडात्मक या कोई कदम नहीं उठाया जाएगा.

कल 5 बजे तक काम पर लौटें डॉक्टर- SC

सीजेआई ने आदेश में दर्ज किया कि हलफनामे में राज्य सरकार ने संकेत दिया कि सुरक्षा उपायों को पूरा करने के लिए धन स्वीकृत किया गया है. इसकी निगरानी जिला कलेक्टरों द्वारा की जाएगी. विश्वास की भावना पैदा करने के लिए हम कहते हैं कि यदि डॉक्टर कल शाम 5 बजे तक काम पर आ जाते हैं तो प्रतिकूल कार्रवाई नहीं होगी. सुविधाएं दिए जाने के बावजूद लगातार काम पर नहीं रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. CJI ने डॉक्टर संघ कि तरफ से पेश वकील से कहा कि आपको काम पर लौटना होगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

दरअसल, यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने कपिल पश्चिम बंगाल सरकार की उस रिपोर्ट पर दिया, जिसमें कहा गया कि डॉक्टरों के काम पर वापस नहीं आने से 23 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग प्रभावित हैं. वे काम पर नहीं जाते, लॉर्डशिप ने पिछली बार कहा था कि उन्हें काम पर वापस जाना होगा, इसलिए लॉर्डशिप को संकेत देना चाहिए कि अगर वे काम पर वापस नहीं जाते तो उनके खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी.

घटना के एक महीने पूरे, पर नहीं सुलझी गुत्थी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. इस घटना के आज पूरे एक महीने हो गए लेकिन अभी तक इसकी गुत्थी नहीं सुलझी है. लोग अभी भी पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मामले में सीबीआई की जांच जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.