Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

15 लोगों के खाते से शख्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

राजनांदगांव।  राजनांदगांव के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत शहर के ममता नगर गली नंबर 3 निवासी सिंगल विंडो ऑपरेटर आदेशराज भावे ने बैंक के लगभग 15 खातेदारों के खाते से 2 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए निकाल कर उसे शेयर मार्केट में लगा दिया। मामले की सूचना राजनांदगांव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक द्वारा थाना कोतवाली में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में राजनांदगांव की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा का कहना है कि आरोपी द्वारा खातेदारों के मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर डालकर आरोपी द्वारा आईएमपीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर किए गए बैंक प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आदेशराज भावे ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने अपने बैंक के विभिन्न खातेदारों के खाते के मोबाइल नंबर की जगह स्वयं के लिए हुए मोबाइल नंबर डालें और 2 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए संवैधानिक तरीके से ग्राहकों के बिना जानकारी के निकालिए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बैंक कर्मचारियों द्वारा स्वयं के द्वारा खरीदे गए अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया और बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर किए गए।

आरोपी ने 99 लाख 150 हजार रूपये वापस कुछ खातेदारों के खाते में जमा भी कर दिए। लेकिन 1 करोड़ 33 लाख 2 हजार वह शेयर मार्केट में घाटा होने के चलते खातेदारों के खाते में जमा नहीं कर पाया। मामले के खुलासा तब हुआ जब उसने कुछ खातों में रुपए डालें जिस पर बैंक द्वारा कितने रुपए कहां से आने की तस्दीक की गई और इसके बाद सारा मामला सामने आ गया। मामले की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ गबन का आपराधिक मामला दर्ज करते हुए करवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.