Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

20 हजार रुपये घूस लेते ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी गिरफ्तार

उज्जैन। लोकायुक्त ने गुरुवार को ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बड़नगर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित लोकायुक्त कार्यालय के बाहर ही बेखौफ रिश्वत ले रहा था। आरोपित ने पाली हाउस में सब्जी उगाने पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि में से 15 फीसद राशि घूस के रूप में मांगी थी। मामले में उप संचालक उद्यान की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि 23 अक्टूबर को राहुल पुत्र ईश्वलाल पाटीदार निवासी ग्राम मलोड़ा बड़नगर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि हाउस में उच्च कोटी की सब्जी उगाने पर मिलने वाली सब्सिडी देने के नाम पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बड़नगर शैतानसिंह निनामा 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। पाटीदार का कहना था कि उसकी तथा उसके चचेरे भाई परमानंद के तीन पाली हाउस है।

इनकी कुल 4.20 लाख रुपये सब्सिडी मार्च से नहीं दी गई है। इसे लेकर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई थी। यहां से भी सब्सिडी पास करने की बात कही गई थी। मगर निनामा उनके बैंक खातों में सब्सिडी ट्रांसफर नहीं कर रहा था। निनामा ने सब्सिडी की राशि में से 15 फीसद यानी 63 हजार रुपये की मांग की थी। आखिरकार दोनों के बीच 50 हजार रुपये में सौदा तय किया गया था।

पाटीदार ने कहा था कि वह 20 हजार रुपये गुरुवार को दे देगा और 30 हजार रुपये सब्सिडी की राशि मिलने के बाद देगा। रुपये लेकर निनामा ने पाटीदार को पहले बड़नगर नर्सरी बुलाया था। लेकिन फिर बाद में उसे फोनकर उज्जैन स्थित कोठी पैलेस पर ही आने को कहा था। गुरुवार को लोकायुक्त कार्यालय के सामने पाटीदार ने जैसे ही निनामा को 20 हजार रुपये दिए, उसने अपने हाथ में लेकर रुपये बिस्टिक के खाली टिन में रख दिए थे। इशारा पाकर लोकायुक्त ने निनामा को पकड़ लिया।

उप संचालक भी बन सकता है आरोपित

डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि पाटीदार को निनामा ने कहा था कि वह इस मामले में उप संचालक उद्यान पीएस कनेल से उनकी मुलाकात करवा देगा। कनेल ने भी गुरुवार को ही इस पाटीदार से मुलाकात की थी और कहा था कि सब्सिडी की राशि मिल जाएगी वह निनामा से एक बार मिल लें। इसके बाद ही निनामा ने घूस की राशि ली थी। डीएसपी तालान का कहना है कि मामले में पीएस कनेल की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद कनेल को भी आरोपित बनाया जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.