नई दिल्ली। टेक कंपनी ऑनर ने भारतीय बाजाप में वापसी कर ली है। कंपनी ने नया स्मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्च किया है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा मोबाइल में कई कैमरा मोड हैं। वहीं, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 का इस्तेमाल किया गया है। Honor 90 5G में 5,000 mAh की बैटरी है। यह 66W वोल्ट चार्जर के साथ आता है। यह हैंडसेट डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है।
डिस्प्ले
Honor 90 5G CSX 2664 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz है।
प्रोसेसर और रैम
इस स्मार्टफोन में क्वाकॉम स्नैपड्रैन 7 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो एड्रोनो 644 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज हैं। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड मैजिक OS 7.1 पर चलता है।
कैमरा
Honor 90 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Honor 90 5G की कीमत
फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। इसमें 8जीबी+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 12जीबी+512जीबी वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये खर्च करने होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.