Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

त्योहारों के लिए डाक विभाग ने शुरू की ये खास सुविधा, लगेगा नाममात्र का शुल्क

इंदौर। अक्सर त्यौहार-जन्मदिन या फिर किसी शुभ अवसर पर हम एक से दूसरे शहर में रहने वाले मित्र, परिजन व रिश्तेदारों को पार्सल पहुंचाकर अपनी खुशी का इजहार करते है। मगर कई बार पैकिंग ठीक से नहीं होने की वजह से सामान टूट-फूट जाता है। ऐसे में हमारा मन काफी उदास हो जाता है, लेकिन अब इस स्थिति से बचने के लिए डाक विभाग ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। विभाग बुकिंग करवाने आने वाले ग्राहकों को पार्सल पैकिंग की सुविधा दे रहा है। यह व्यवस्था जनरल पोस्ट आफिस यानी जीपीओ कार्यालय पर रखी है। अधिकारियों के मुताबिक ग्राहकों को यह सुविधा काफी पसंद आ रही है। उधर विभाग की आय में भी इजाफा हुआ है।

निजी कूरियर सेवाओं को चुनौती देते हुए डाक विभाग ने नया प्रयोग करने में लगा है। जीपीओ कार्यालय स्थित बिजनेस पार्सल सेंटर बना है। यहीं पर पार्सल पेकिंग की नई सुविधा देते हुए विशेष काउंटर लगाया है। बदले में विभाग ने नाममात्र शुल्क रखा है।

अधिकारियों के मुताबिक कई बार पार्सल की पैकिंग अच्छी नहीं होने से सामान को नुकसान पहुंचने की शिकायत मिली थी। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा कर पैकिंग की सुविधा देने का फैसला किया है। अब ग्राहकों को सिर्फ पार्सल सेंटर तक लाना होगा। सामान के आधार पर आवश्यक पैकिंग की डाककर्मी करेंगे। बाक्स से लेकर बबल प्लास्टिक, टेप से पार्सल को पैक किया जाएगा। इसके लिए पैकिंग के हिसाब से राशि वसूली जाएगी। अलग-अलग दरें तय की गई है। 100 रुपये तक का ग्राहकों को पैकिंग पर खर्च आएगा।

बांट रहे एक हजार पार्सल

बिजनेस पार्सल सेंटर होने की वजह से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से 800 से ज्यादा पार्सल बुक होते है। विभाग ने उज्जैन, भोपाल , ग्वालियर, जबलपुर, दिल्ली-मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पूना, कानपुर, लखनऊ सहित 150 शहरों में पार्सल भेजे जा रहे है। इसके लिए विभाग अलग-अलग व्यवस्था कर रखी है। सड़क और हवाई मार्ग से पार्सल भिजवाए जा रहे है। जबकि रोजाना एक हजार से ज्यादा पार्सल ग्राहकों तक पहुंचा जा रहे है।

मेल मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया

पार्सल को भेजने के लिए विभाग ने मेल मानिट्रिंग सिस्टम बनाया है, जो पार्सल की लोकेशन पता कर सकते है। इंदौर के अलावा पार्सल की मॉनिटरिंग, दिल्ली-मुंबई सहित बड़े शहरों से की जाती है। अधिकारियों के मुताबिक पार्सल को फ्लाइट से भेजने की प्राथमिकता रहती है। मगर फ्लाइट की टाइमिंग के बाद पार्सल बुक होने पर विभाग उसे सड़क मार्ग से भिजवाते है। ताकि कनेक्टिंग फ्लाइट के अगले स्टाप पर पार्सल को विमान में रखा जा सके। इसके लिए अलग से वाहन रखे हुए है।

पार्सल पैकिंग की दरें तय

राखी-नवरात्री, दिपावली सहित अन्य त्यौहार पर पार्सल की बुकिंग अधिक रहती है। इन दिनों नवरात्रि के उपवास को ध्यान में रखते हुए ग्राहक इंदौर से फरियाली व्यंजन बाहर भेजने में लगे है। इसकी पैकिंग भी डाक विभाग करने में लगा है। ये पार्सल खासकर विदेशों में भिजवाए जा रहे है। वहां पार्सल पहुंचने में सात से आठ दिन लगते है। पार्सल पैकिंग की दरें भी विभाग ने तय कर रखी है। विशेष काउंटर शुरू हुए महीनेभर हो चुका है। -श्रीनिवास जोशी, बिजनेस पार्सल प्रभारी, डाक विभाग

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.