Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

Bigg Boss में दोबारा होगी अभिषेक की एंट्री! पोक करने पर Salman Khan ने लगाई ईशा-समर्थ की क्लास

नई दिल्ली: BiggBoss सीज़न 17 के समापन के करीब आने के साथ-साथ शो काफी सुर्खियों में है।   हाल ही में, अभिनेता अभिषेक कुमार को कथित तौर पर अपनी ex गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारने के लिए सलमान खान द्वारा आयोजित शो bigg-boss से बाहर निकाल दिया।

  घर की कप्तान – अभिनेत्री अंकिता लोखंडे – ने अभिषेक को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए बाहर निकालने का निर्णय लिया।बता दें कि  पिछले कुछ समय से समर्थ और ईशा के अभिषेक के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। तीनों कई बार बहस में शामिल हो चुके हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, चीजें तब और खराब हो गईं जब समर्थ और ईशा ने अभिषेक के मेडिकल उपचार पर टिप्पणी करके उनकी मानसिक स्थिति का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, जो उन्होंने बिग बॉस में प्रवेश करने से पहले करवाया था। इससे अभिषेक भड़क गए और जब समर्थ ने उनके मुंह में टिश्यू डालने की कोशिश की तो वह हिंसा पर उतर आए और अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया।

सलमान खान ने लगाई समर्थ जुरेल की क्लास
वहीं वीकेंड के वार पर सलमान ने अभिषेक को उकसाने के लिए समर्थ की जमकर क्लास लगाई। सलमान ने कहा कि अभिषेक गलत है लेकिन मुंह में टिश्यू पेपर चिपकाना, कम्बल, पिता का मेंटल बेटा कहना यह बेद गलत है। वहीं सलमान ने ईशा की क्लास लगाते हुए कहा कि  ईशा, अगर तुम अभिषेक होती और समर्थ तुम्हारे साथ ऐसा करता तो तुम क्या करती?”

ईशा ने जवाब दिया, “मैं उसे मारूंगी, सर।” सलमान ने आगे पूछा, “समर्थ, आप चाहते थे कि लास्ट एक्शन उसका हाथ उठाना हो, है ना? तो, क्या यह प्लान बनाया गया था।?” समर्थ ने जवाब देते हुए कहा, “मैं उसके ट्रिगर पॉइंट्स को जानता था, कि वह मानसिक रूप से उतना मजबूत नहीं है।”

वहीं, अब, नेटिज़न्स ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर ‘नेशन सपोर्ट्स अभिषेक’ ट्रेंड शुरू कर दिया है और उन्हें फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी साथ मिल रहा है।  सोशल मीडिया चर्चा में दावा किया गया है कि अभिषेक को  बिग बॉस में फिर से एंट्री करवाई जाए। हालांकि इसका अंदाजा इस लिए भी लगाया गया कि क्योंकि उन्हें वीकेंड का वार एपिसोड के सेट पर देखा गया था औऱ सूत्रों का कहना है कि सलमान खान ने अभिषेक की फिर से बिग बाॅस के हाउस में एंट्री करवाई है। हालाँकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.