गुना। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्यप्रदेश के गुना जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीडित किसानों से बातचीत करेंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर तैयारियों का जायजा लेेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि बीते दिनों बेमौसम बारिश के साथ-साथ कई गांव में ओले भी गिरे थे। ओले गिरने से फसलों में नुकसान हुआ है। खासकर धनिया की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान है। वहीं गेंहू की फसल में भी नुकसान होने की बात किसान कर रहे हैं। इसके अलावा खेतों में कटी पड़ी राई, सरसों की फसल भी इस बारिश में भीग गई है। उसमें भी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के गुना जिले के ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही ओलावृष्टि से पीड़ित किसाानों से बातचीत करेंगे।
वहीं आगमी दिनों में लोकसभा चुनाव होने को हैं। जिसकी तारीखों का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। जिसे देखते हुए मंत्री सिंधिया आज BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। बीजेपी ने हाल ही में लोकसभा की जारी लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम घोषित किया है। ऐसे में एक बार बड़ी जिम्मेदारी गुना लोकसभा को जीतने की है। जिसे लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। सिंधिया बीती रात्रि में गुना पहुंच चुके हैं। आज दिन भर तय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.