ग्वालियर। तलाक के 12 साल बाद हाईकोर्ट पहुंची दंपती अब साथ रहना चाहते है। गुरुवार को हाईकोर्ट की युगलपीठ के समक्ष पेश होकर पति-पत्नी ने कहा कि काफी वक्त एक दूसरे के बिना रह लिए हैं अब अपने 17 साल के बेटे को भी एक बेहतर जीवन देने के साथ खुद भी बेहतर जीवन जीना चाहते हैं। उनको अब एक दूसरे के साथ ही रहकर दाम्पत्य जीवन बिताना है, इसलिए उनकी तलाक की सर्टिफाइड डिग्री वापस की जाए और उन्हें एक दूसरे के साथ रहने की अनुमति दी जाए। हाईकोर्ट इस मामले में 14 अगस्त को आगे की सुनवाई करेगा। बता दें कि दंपती की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। दोनों का वैवाहिक जीवन 2010 तक अच्छा चला, इस बीच उन्हें एक बेटा भी हुआ, लेकिन फिर दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और 2012 में तलाक ले लिया। धीरे-धीरे बच्चा भी बड़ा हुआ, वक्त बीता तो दोनों का हृदय परिवर्तन हुअा। अब दोनों अपने बेटे काे अच्छा माहौल देने के लिए साथ रहना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की है।
युवक को अर्धनग्न कर पीटा
ग्वालियर में पांच युवकों ने एक युवक को अर्धनग्न कर जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हुआ है। यह वीडियो महाराजपुरा इलाके का बताया गया है। पुलिस अधिकारियों तक भी वीडियो पहुंचा है, जिसकी तस्दीक पुलिस कर रही है। इंटरनेट मीडिया पर लगातार दूसरे दिन मारपीट का एक वीडियो बहु प्रसारित हो रहा है। इससे पहले कंप थाना परिसर में दो पक्ष में मारपीट का वीडियो बीते रोज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। गुरूवार को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक को अर्धनग्न अवस्था में बेरहमी से पीटा जा रहा है। युवक को पांच गुंडे बेल्ट, लात से जमकर पीट रहे हैं। मारपीट कर रहे युवक पीटते वक्त किसी वीडियो डालने का जिक्र कर रहे है। साथ ही जिस युवक को पीट रहे हैं, उसे वीडियो डिलीट करने की बोल रहे है। यह वीडियो विक्रमपुर गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो की पुष्टि नईदुनिया नहीं करता।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.