इंदौर। वड़ोदरा के सावली से इंदौर मेट्रो के लिए कोच रवाना हो चुके हैं। इनके 30 अगस्त तक इंदौर पहुंचने की संभावना है। कोच आने के बाद इनकी अनलोडिंग में 10 दिन का समय लगेगा। कोच को मेट्रो के डिपो में बने स्टेब्लिंग यार्ड में ले जाकर टेस्टिंग ट्रैक पर जांच की जाएगी। उसके पश्चात कोच मेट्रो के वायडक्ट पर पहुंचेगे। इस तरह 15 सितंबर तक मेट्रो कोच का ट्रायल रन होने की संभावना जताई जा रही है।
मेट्रो काेच का आकार
चौड़ाई: 2.9 मीटर
लंबाई: 22 मीटर
ऊंचाई: 5 मीटर
वजन: 60 टन
ट्रायल रन के दौरान एक ट्रैक का होगा उपयोग
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.