CM शिवराज ने मां नर्मदा का पूजन अर्चन एवं अमर कंठेश्वर शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
अनूपपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावन के पवित्र महीने में अनूपपुर जिले में अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल में मा नर्मदा की पूजा अर्चना की। उन्होंने मां नर्मदा के दर्शन के साथ ही मंदिर परिसर में अमरकंठेश्वर शिव का रुद्राभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के माध्यम से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि तथा प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कोल विकास प्राधिकरण केबिनेट मंत्री दर्जा के अध्यक्ष राम लाल रौतेल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, रामदास पूरी, हीरा सिंह उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.