उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उप चुनाव के लिए 11 मार्च को एनडीए के 10 उम्मीदवारों सहित बीजेपी के 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एनडीए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें, सोमवार को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की आखरी तारीख है. बिहार और यूपी में एमएलसी चुनाव 21 मार्च को होने हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने उम्मीदवारों को दी बधाई
मुख्यमंत्री के अलावा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, राज्य भाजपा प्रमुख भूपेन्द्र सिंह चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए उम्मीदवारों के साथ थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, “उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के लिए आज नामांकन दाखिल करने वाले सभी एनडीए उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई! आप सभी को आपकी जीत के लिए शुभकामनाएं!” बता दें, उत्तर प्रदेश में 13 एमएलसी सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह और अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक (प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष), मोहित बेनीवाल, राम तीरथ सिंघल (झांसी के पूर्व मेयर) और धर्मेंद्र सिंह का नाम शामिल हैं. इनके अलावा अपना दल (एस) के आशीष पटेल, आरएलडी के योगेश चौधरी और एसबीएसपी के विच्छेलाल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल इस साल मई में खत्म हो रहा है. जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 14 मार्च है. मतदान 21 मार्च को होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे के बाद होगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.