हैदराबाद। बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानबाजी करने वाले विधायक टी राजा सिंह को बीजेपी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। वह फिर से गोशामहल सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने इससे पहले उनका निलंबन रद्द कर दिया। उन्हें पिछले साल अगस्त में पार्टी ने निलंबित कर दिया था और पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।
तीन सांसदों को टिकट
बीजेपी ने तीन सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है। करीमनगर से बांदी संजय कुमार को टिकट दिया गया है। इसके अलावा एटाला राजेंदर को दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है जिसमें वह हुजूराबाद और गजवेल से चुनाव लड़ेंगे। वहीं तेलंगाना के आईटी मंत्री और सीएम केसीआर के बेटे केटीआर के खिलाफ सिरसिला सीट से बीजेपी ने रानी रुद्रमा रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
करीमनगर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बांदी संजय कुमार, बोथ से सांसद सोयाम बापू और कोरुतला से सांसद अरविंद धर्मपुरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इसी तरह का प्रयोग कर चुकी हैं और कई मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुकी हैं। वहीं बीजेपी विधायक एटाला राजेंदर गजवेल सीट से सीएम केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.