भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुझाव पर होने वाली इस बैठक में लगभग डेढ़ हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी विधायक-सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित किया गया है।
इससे पहले 19 मई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा और बूथों की मजबूती पर चर्चा की गई थी।
संभावना है कि इस बैठक में शाह भी मौजूद रहेंगे। उनके अलावा मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक की तिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच विचार विमर्श के बाद घोषित की जाएगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दो सौ सीटों पर जीत का संकल्प लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं को इस दिशा में काम करने और 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। ग्वालियर -चंबल में भाजपा की स्थिति कुछ कमजोर आंकी जा रही है।यही वजह है कि बैठक के लिए ग्वालियर का चयन किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.