लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, बरेली, मेरठ, आगरा, चित्रकूट, वाराणसी और प्रयागराज के विकास से संबंधित रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया.
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बजट से पहले 13 जिलों को तोहफा देने वाली है. जिससे मथुरा, मेरठ, लखनऊ समेत बड़े और मध्यम स्तर के जिलों को मेट्रो-एक्सप्रेसवे जैसे कामों में तेजी आएगी. जिन शहरों के विकास का खाका तैयार किया गया है, उनमें आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बड़े होने के साथ ही धार्मिक महत्व वाले शहर भी शामिल है. पहले चरण में ऐसे शहरों 13 में तीन चरणों में विकास कार्य कराए जाएंगे. इन शहरों के विकास के लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जाएंगी. इन शहरों में बुके ऑफ प्रोजेक्ट के नाम से शुरू होने वाली विकास परियोजनाओं के जरिए नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा.