जब बात सम्पूर्ण स्वास्थ्य और मानसिक शांति की आती है, तो सद्गुरु जग्गी वासुदेव हमेशा सबसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में से एक रहते हैं: प्रधानमंत्री
जब बात सम्पूर्ण स्वास्थ्य और मानसिक शांति की आती है, तो सद्गुरु जग्गी वासुदेव हमेशा सबसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में से एक रहते हैं: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब बात सम्पूर्ण स्वास्थ्य और मानसिक शांति की आती है, तो सद्गुरु जग्गी वासुदेव हमेशा सबसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में से एक रहते हैं। उन्होंने सभी से कल परीक्षा पे चर्चा का चौथा संस्करण देखने का आग्रह किया।
MyGovIndia द्वारा एक्स पर डाले गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने कहा
https://x.com/mygovindia/status/1890277179034083421?s=19
“जब सम्पूर्ण स्वास्थ्य और मानसिक शांति की बात आती है, तो @SadhguruJV हमेशा सबसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में से एक रहते हैं। मैं सभी #ExamWarriors और यहां तक कि उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी कल, 15 फरवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ एपिसोड देखने का आग्रह करता हूं।”